Kanta Gwala: Biography, Age, Family, Career, Eduaction, Lifestyle, Income

Kanta Gwala (कांता ग्वाला) पश्चिम राजस्थान की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी जयनारायण व्यास विश्विद्यालय जोधपुर की पहली महिला छात्रसंघ अध्यक्ष हैं। कांता ग्वाला ने साल 2017 में छात्रसंघ चुनावों में बाजी मारकर जेएनवीयू के इतिहास में पहली महिला छात्रसंघ अध्यक्ष बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया हैं। कांता ग्वाला वर्तमान में NSUI की लीडर हैं। कांता ग्वाला में छात्रसंघ अध्यक्ष रहते हुए छात्र हितों के लिए कई कदम उठाए। कांता ग्वाला ने एक प्रतिष्ठित, करिश्माई युवा महिला नेता बनकर राजस्थान के लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया था। 





कांता ग्वाला (Kanta Gwala) ने समाज को यह दिखा दिया कि महिलाएं भी लीडरशिप कर सकती हैं। कांता ग्वाला की सबसे खास खूबी यह ही हैं कि वो लगातार बदलाव के लिए प्रयासरत रहती हैं, वो निरंतर बदलाव के लिए कोशिश करती हैं। कांता ग्वाला लोगों के काम करके खासतौर पर पढ़ने वाले छात्रों के काम करने में ही अपनी खुशी समझती हैं।





आज हम आपको कांता ग्वाला का जीवन परिचय (Kanta Gwala Biography) बताने जा रहे हैं। कांता ग्वाला का जन्म 01 जून 1994 को राजस्थान के जोधपुर जिले के भोपालगढ़ में हुआ था। कांता बचपन से ही काफी होनहार थी। कांता के पिता का नाम मांगीलाल ग्वाला हैं, जबकि कांता की माता का नाम मंजू ग्वाला हैं। 





कांता ग्वाला (Kanta Gwala) ने उच्च शिक्षा में B.tech और MBA किया हुआ हैं। कांता ग्वाला ने MBA जोधपुर की जयनारायण व्यास विश्विद्यालय से ही कि थी। साल 2017 में कांता ग्वाला में NSUI से छात्रसंघ अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ा, जिसमें कांता रिकॉर्ड मतों से विजय प्राप्त की, इसी जीत ले साथ कांता ग्वाला जयनारायण व्यास विश्विद्यालय की पहली महिला छात्रसंघ अध्यक्ष बन गई, जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड हैं। कांता ग्वाला को साल 2017 में ही सिंडिकेट का मेंबर भी चुना गया था।





कांता ग्वाला (Kanta Gwala) सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रीय हैं और वो लगातार छात्रों के लिए सोशल मीडिया पर भी अपनी आवाज उठाती रहती हैं। इसी खूबी के चलते कांता ग्वाला ने राजस्थान के हजारों छात्रों का दिल जीता हैं। कांता ग्वाला के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर हजारों फॉलोअर हैं। 


कांता ग्वाला (Kanta Gwala) ने छात्रसंघ अध्यक्ष रहते हुए यूनिवर्सिटी में फीस में कमी करने को लेकर बड़ा आंदोलन भी किया, जिसमें उन्हें विपक्ष से भी सामना करना पड़ा, लेकिन कांता टस में मस नहीं हुई। कांता ग्वाला ने विश्वविद्यालय के कई कोर्स में सीटों को बढ़ाने की मांग को लेकर भी लड़ाई लड़ी। कांता ग्वाला की उपलब्धियों को देखते हुए हम आसानी से कह सकते हैं कि उसने यह महिला नेता की दमदार छवि खुद अपने दम पर बनाई हैं, न कि उन्हें यह विरासत में मिली हैं।


कांता ग्वाला (Kanta Gwala) ने छात्रसंघ अध्यक्ष रहते हुए राजस्थान के कई ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया और वहां कांता ने महिला सशक्तिकरण के लिए भी कार्य किया, उन्होंने महिलाओं को राजनीति में भागीदारी लेने के लिए भी प्रोत्साहित किया। कांता का मानना हैं कि महिलाएं हमेशा ज्यादा जिम्मेदार होती हैं, जो वो किसी भी क्षेत्र में हो। साथ ही उनका कहना हैं कि राजनीति में महिलाओं का सकारात्मक प्रभाव नकारा नहीं जा सकता हैं, महिलाएं अपने नेतृत्व के द्वारा समाज पर जो प्रभाव डाल सकती हैं, उसे कोई नहीं माप सकता हैं।





कांता ग्वाला (Kanta Gwala) ने हमेशा अपनी सफलता का श्रेय अपने दो भाइयों को दिया, जिनका नाम चेतन ग्वाला और किशोर ग्वाला हैं। अगर हम कांता ग्वाला ले व्यक्तित्व की बात करें तो कांता ग्वाला एक देशी, उदार और दयालु व्यक्तित्व वाली साधारण लड़की हैं, जो अपने काम के प्रति समर्पित और संवेदनशील हैं। कांता ग्वाला का मानना हैं कि नेता वही हैं, जो और ज्यादा नेता बनाये, न कि अपने समर्थक।


Biography Of Kanta Gwala


Personal Details
NameKanta Gwala
Nick NameNot Known
Date of Birth01 June 1994
Age27 Years
ReligionHindu
CastJat
Education DegreeB.Tech, MBA
School NameNot Known
College NameJNVU Jodhpur
ProfessionPolitician
Present PostNSUI State Leader
Political PartyNSUI, Congress
Birth PlaceBhopalgarh, Jodhpur
AddressBhopalgarh, Jodhpur
Marital StatusUnmarried
Physical Appearance
GenderMale
HeightN/A
WeightN/A
Hair ColourBlack
Eye ColourBlack
Family Details
FatherMangi Lal Gwala
MotherManju Gwala
SisterNot Known
Brother
Chetan Gwala & Kishor Gwala
SpouseNot Known
ChildrenNot Known
Girlfriend/Boyfriend
Personal Intrest
HobbyNot Known
Favorite ActorNot Known
Favorite ActressNot Known
Favorite SingerNot Known
Favorite CricketerNot Known
Favorite ColourNot Known
Favorite CarNot Known
Favorite BikeNot Known
Financial Details
BussinessPolitics
IncomeNot Known
Net WorthNot Known
CarNot Known
BikeNot Known
OtherNil
Social Media Details
Facebook Follower101K
Instagram Follower51K
Youtube SubscribeNil
Twitter Follower4K
Facebook IDFaceBook/KantaGwala
Instagram IDInstagram/KantaGwala
Twitter IDTwitter/KantaGwala
YouTube ChannelNot Available
Email IDpresidentgwala@gmail.com
Mobile Number9983817000

 Photos of Kanta Gwala




Post a Comment

0 Comments

Close Menu