Ravi Kumar Meghwal : Biography, Wiki, Family, Education, Struggle

रवि कुमार मेघवाल (Ravi Kumar Meghwal) भीम सेना के राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष हैं। रवि कुमार मेघवाल दलितों, पीड़ितों, शोषितों और हक-अधिकारों से वंचित लोगों की आवाज उठाते हैं। वो लगातार पिछले 8 सालों से दलित समाज के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। आज हम इस लेख में रवि कुमार मेघवाल के जीवन परिचय (Biography of Ravi Kumar Meghwal) के बारे में जानेंगें।


रवि कुमार मेघवाल (Ravi Kumar Meghwal) का जन्म 5 जुलाई 1992 को राजस्थान के नागौर जिले में हुआ था, उनके गांव का नाम लूणवां हैं, जो नागौर जिले की नावां तहसील के अंतर्गत आता हैं। वो एक सामान्य दलित परिवार से है। उनके पिता रमेश कुमार वर्मा जयपुर में सोफे का काम करते थे, वर्तमान में जयपुर में एक फर्नीचर की दुकान चलाते हैं। रवि कुमार मेघवाल की माता का नाम कमला देवी हैं, जो एक गृहणी हैं। रवि मेघवाल विवाहित हैं और उनके एक बेटा भी हैं।


रवि कुमार मेघवाल (Ravi Kumar Meghwal) बचपन से जयपुर में ही रहे हैं, क्योंकि उनके पिता जयपुर में ही कार्यरत थे। इनकी पढ़ाई भी जयपुर से हुई हैं। साल 2011 में रवि कुमार मेघवाल ने आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय जयपुर से 12 वीं की पढ़ाई पूरी की। 12 वीं की पढ़ाई के बाद किन्हीं कारणों से रवि मेघवाल ने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी और फरवरी 2014 में उन्होंने ICICI स्किल एकेडमी जयपुर से एयरकंडीशन का टेक्निकल कोर्स किया। 



कोर्स के दौरान रवि कुमार मेघवाल (Ravi Kumar Meghwal) जयपुर के एक निजी हॉस्टल में रहते थे, जहां उन्होंने जातिवाद की पीड़ा सहन की, हॉस्टल में हर जगह उनको दलित और निचले तबके से होने पर जातिवाद का सामना करना पड़ा। हॉस्टल में रहते हुए रवि मेघवाल को मन ही मन यह जातिवाद सताने लगा और उन्होंने मन ही मन ठाना कि अब राजस्थान में जातिवाद के खिलाफ क्रांति लानी हैं। मई 2014 में रवि कुमार मेघवाल ने एक निजी कम्पनी में टेक्निशियन का काम करना शुरू कर दिया।


जॉब करने के साथ में रवि कुमार मेघवाल (Ravi Kumar Meghwal) ने सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर काम करना शुरू कर दिया, इस दौरान वो गांवों में जाकर अपने समाज के लोगों को जागरूक करने लग गए। साल 2014 से लेकर 2018 तक रवि कुमार मेघवाल ने राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, नोयडा, गुड़गांव और गुजरात के विभिन्न स्थानों पर एयरकंडीशनर टेक्नीशियन का काम किया, इन सभी जगहों पर उन्होंने इस जातिवाद को देखा और वो हर जगह इसके खिलाफ लड़ाई भी लड़ते। 


रवि कुमार मेघवाल (Ravi Kumar Meghwal) जहां भी जाते और अपने समाज के लोगों से मिलते तो उन्हें इस जातिवाद की आहट हर जगह सुनाई देती थी। कई जगहों के लोग छुआछूत को लेकर परेशान थे, तो कई जगहों पर दलितों को शादी में घोड़ी नहीं चढ़ने देते थे, कई जगहों पर दलितों को मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं थी। इन 4 सालों में रवि कुमार मेघवाल ने समाज के सैंकड़ो लोगों से मुलाकात की और उनको अपने साथ इस लड़ाई में शामिल किया और सभी को दलितों को हक़ दिलाने की कसम भी दिलाई। 


साल 2018 में रवि कुमार मेघवाल (Ravi Kumar Meghwal) ने जयपुर में रहकर ही दलितों की लड़ाई लड़ने का फैंसला किया। राजस्थान में हर साल सैंकड़ो ऐसे मामले सामने आते हैं, जहां अनुसूचित जाति और दलितों को अन्याय का सामना करना पड़ता हैं, उनकी आवाज कोई नहीं सुनता हैं। दलित समाज की नाबालिग लड़कियों और महिलाओं का कई तरह से शोषण होता हैं, फिर भी उनकी सुनवाई नहीं होती हैं, इन सब के खिलाफ रवि कुमार मेघवाल ने एक जंग छेड़ी। इन सब को लेकर रवि कुमार मेघवाल ने कई आंदोलन और प्रदर्शन भी किये।


अप्रैल 2018 में हुए भारत बंद आंदोलन में रवि कुमार मेघवाल ने जयपुर में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने समाज के कई साथियों के साथ मिलकर भारत बंद को सफल बनाया। राजस्थान में जहां भी दलितों के साथ अन्याय होता, वहां रवि कुमार मेघवाल अपने साथियों के साथ पहुंच जाते और उनके हकों की लड़ाई लड़ते। साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में रवि कुमार मेघवाल के संघर्ष को देखते हुए अम्बेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया (API) ने जयपुर की मालवीय नगर विधानसभा सीट से उमीदवार घोषित किया, हालांकि इस चुनाव में सफल नहीं हो सके।


रवि कुमार मेघवाल (Ravi Kumar Meghwal) ने साल 2019 के बाद पूर्णतया खुद को समाज के लिए समर्पित कर दिया और समाज के साथ जहां-जहां अन्याय होता, वहां वो पहुंच जाते। चाहे वो सरदारशहर गैंगरेप और हत्याकांड प्रकरण हो, थानागाजी गैंगरेप प्रकरण हो, नागौर के परबतसर के गांगवा गांव में हुआ प्रकरण हो, दौसा के लालसोट में नाबालिग बच्ची से गैंगरेप प्रकरण, सवाईमाधोपुर के हिंडौन का अलीपुरा हत्याकांड मामला, झुंझुनूं का प्रदीप मेघवाल हत्याकांड, नागौर के नावां का हनुमान मेघवाल हत्याकांड और नागौर के पालोट गांव का मामला हो, इन सभी मामलों में रवि कुमार मेघवाल ने अपनी अहम भूमिका निभाई हैं।


जून 2021 में रवि कुमार मेघवाल (Ravi Kumar Meghwal) की सक्रियता को देखते हुए, उन्हें राजस्थान भीम सेना का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया गया। तब से वो लगातार संगठन और समाज के लिए काम कर रहे हैं। रवि कुमार मेघवाल सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैं, उनकी फॉलोइंग हजारों की संख्या में हैं। उनका कहना हैं कि वो देश मे जातिवाद को जड़ से खत्म करना चाहते हैं और हक-अधिकारों से वंचित लोगों को उनका हक दिलवाना चाहते हैं। रवि कुमार मेघवाल के बारे में अन्य जानकारियां हम नीचे दे रहे हैं।


Biography of Ravi Kumar Meghwal


Ravi Meghwal Personal Details
NameRavi Meghwal
Nick NameN/A
Date of Birth5 July 1992
Age29
ReligionHindu
CastMeghwal
Education Degree12th
School NameAdarsh Vidhya Mandir Jaipur
College NameN/A
ProfessionSocial Work
Present PostState President Bheem Sena
Political PartyN/A
Birth PlaceNagaur, Rajasthan
AddressJagat Pura, Jaipur
Marital StatusMarried
Physical Appearance
GenderMale
Height5'9
Weight90
Hair ColourBlack
Eye ColourBlack
Ravi Meghwal Family Details
FatherRamesh Kumar Verma
MotherKamla Devi
SisterN/A
BrotherN/A
SpouseN/A
ChildrenN/A
Ravi Meghwal Personal Intrest
HobbySocial Work
Favorite ActorN/A
Favorite ActressN/A
Favorite SingerN/A
Favorite CricketerN/A
Favorite ColourN/A
Favorite CarN/A
Favorite BikeN/A
Ravi Meghwal Financial Details
BussinessN/A
IncomeN/A
Net WorthN/A
CarN/A
BikeN/A
OtherN/A
Ravi Meghwal Social Media
Facebook Follower37K
Instagram Follower1K
Twitter Follower3.3K
Facebook IDClick Here
Instagram IDClick Here
Twitter IDClick Here
Email IDClick Here
Mobile Number8058827064

Photos of Ravi Kumar Meghwal



































Post a Comment

0 Comments

Close Menu