Rahul Jakhar : Biography, Wiki, Family, Education and Politics

राहुल जाखड़ (Rahul Jakhar) भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के पूर्व झुंझुनूं जिला महासचिव हैं। राहुल जाखड़ झुंझुनूं जिले के एक सक्रीय छात्रनेता हैं, वो लगातार पिछले 5 सालों से छात्र राजनीति में सक्रिय हैं। राहुल जाखड़ ने साल 2018 में झुंझुनूं की सरकारी कॉलेज से छात्रसंघ का चुनाव भी लड़ा था। आज हम इस लेख में राहुल जाखड़ का जीवन परिचय (Biography of Rahul Jakhar) बताने जा रहे हैं।


राहुल जाखड़ (Rahul Jakhar) का जन्म 19 सितंबर 2000 में राजस्थान के झुंझुनूं जिले में हुआ था। राहुल जाखड़ के गांव का नाम सिंगड़ा हैं, जो झुंझुनूं जिले की मंडावा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता हैं। राहुल जाखड़ के पिता का नाम राजेन्द्र जाखड़ हैं और उनकी माता का नाम सुमन जाखड़ हैं। राहुल जाखड़ एक सामान्य किसान परिवार से आते हैं। राहुल जाखड़ की प्रारंभिक शिक्षा उनके गांव सिंगड़ा से हुई हैं, बाकी आगे की स्कूलिंग मंडावा की आदर्श विद्या मंदिर स्कूल से हुई हैं।


राहुल जाखड़ (Rahul Jakhar) बचपन से ही क्रिकेट के प्लेयर रहे हैं और उनका सपना भी क्रिकेट ही था, लेकिन वो खेल से छात्र राजनीति में चले गए। हालांकि राहुल जाखड़ जिला स्तर तक क्रिकेट खेल चुके हैं। साल 2017 में राहुल जाखड़ ने उच्च शिक्षा के लिए झुंझुनूं की श्री आर आर मोरारका राजकीय महाविद्यालय में एडमिशन लिया और यहाँ से बीए की पढ़ाई शुरू की। पहले ही साल राहुल जाखड़ ने NSUI की सदस्यता ली और छात्र राजनीति में कदम रखा। वो जिले स्तर और कॉलेज में होने वाले छात्र आंदोलनों में NSUI के बैनर तले हिस्सा लेते थे।


राहुल जाखड़ (Rahul Jakhar) ने कॉलेज में पहले ही वर्ष छात्र हितों के लिए संघर्ष करना शुरू कर दिया और उनकी सक्रियता और मजबूत पकड़ को देखते हुए साल 2018 में हुए छात्रसंघ चुनावों में NSUI ने छात्रसंघ उपाध्यक्ष का उमीदवार बनाया। इस कॉलेज में सबसे कम उम्र में छात्रसंघ का चुनाव लड़ने वाले राहुल जाखड़ पहले नेता हैं, जिन्होंने 18 साल की उम्र में ही छात्रसंघ अध्यक्ष का चुनाव लड़ा, हालांकि इस चुनाव में वो सफल नहीं हो सके। 


चुनाव में मिली हार के बाद भी राहुल जाखड़ (Rahul Jakhar) ने छात्र हितों के लिए समझौता नहीं किया और उन्होंने अपना संघर्ष जारी रखा। राहुल जाखड़ ने कॉलेज में व्याप्त उर्दू भाषा के लेक्चर, कॉलेज में कैंटीन खुलवाने, कॉलेज में भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगवाने को लेकर भी आंदोलन किया और वो हर बार इन आंदोलनों में सफल भी हुए। कॉलेज में एमकॉम की पढ़ाई को लेकर भी राहुल जाखड़ ने कॉलेज में बड़ा आंदोलन किया हैं।


राहुल जाखड़ (Rahul Jakhar) ने अपनी मांगों को लेकर 10 दिनों तक आंदोलन किया, इस दौरान उनको लाठीचार्ज का भी सामना करना पड़ा और जेल भी जाना पड़ा। हालांकि कॉलेज प्रशासन को इस आंदोलन के कारण इन सभी मांगों को मानना पड़ा। राहुल जाखड़ की सक्रियता को देखते हुए NSUI ने राहुल जाखड़ को झुंझुनूं जिला महासचिव नियुक्त किया। राहुल जाखड़ ने जिला महासचिव रहते हुए पूरे झुंझुनूं जिले में सैंकड़ों युवाओं को NSUI से जोड़ा और कई छात्र आंदोलन भी किए। 


इसके अलावा राहुल जाखड़ (Rahul Jakhar) ने कॉलेज में लाइब्रेरी खुलवाने, गर्ल्स टॉयलेट, कॉलेज में सीसीटीवी कैमरे लगवाने और सुरक्षा गार्ड लगवाने को लेकर भी आंदोलन किया था। राहुल जाखड़ ने झुंझुनूं में छात्र अधिकार रैली निकाल कर छात्रों के लिए एक बड़ा आंदोलन भी किया हैं। राहुल जाखड़ वर्तमान में झुंझुनूं जिले में NSUI का एक बड़ा चेहरा हैं और पिछले 5 सालों से राहुल जाखड़ छात्र राजनीति में सक्रिय हैं।


राहुल जाखड़ (Rahul Jakhar) सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैं, उनके सोशल मीडिया पर हजारों फॉलोवर्स हैं। राहुल जाखड़ क्रिकेट के अच्छे प्लेयर भी हैं, वो मंडावा विधायक रीटा चौधरी के काफी विश्वत माने जाते हैं। राहुल जाखड़ के बारे में अन्य जानकारियां और उनसे जुड़ी फोटोज़ हम नीचे दे रहे हैं।


Biography of Rahul Jakhar


Rahul Jakhar Personal Details
NameRahul Jakhar
Nick NameN/A
Date of Birth19 September 2000
Age21
ReligionHindu
CastJat
Education DegreeBA, MA
School NameAdarsh School Mandawa
College NameGovt College Jhunjhunu
ProfessionPolitician
Political PartyNSUI
Birth PlaceJhunjhunu, Rajasthan
AddressSingra, Mandawa
Marital StatusUnmarried
Rahul Jakhar Physical Appearance
GenderMale
Height6.2 Ft
Weight69Kg
Hair ColourBlack
Eye ColourBrown
Rahul Jakhar Family Details
FatherRajendra Jakhar
MotherSuman Jakhar
SisterN/A
BrotherN/A
SpouseN/A
ChildrenN/A
Rahul Jakhar Personal Intrest
HobbyCricket
Favorite ActorN/A
Favorite ActressN/A
Favorite SingerN/A
Favorite CricketerMS Dhoni
Favorite ColourN/A
Favorite CarN/A
Favorite BikeN/A
Rahul Jakhar Financial Details
BussinessN/A
IncomeN/A
Net WorthN/A
CarN/A
BikeN/A
OtherN/A
Rahul Jakhar Social Media
Facebook Follower1K
Instagram Follower10.8K
Twitter Follower1.2K
Facebook IDClick Here
Instagram IDClick Here
Twitter IDClick Here
Email IDN/A
Mobile Number7014305613


Photos of Rahul Jakhar






















Post a Comment

0 Comments

Close Menu