Alok Ghintala : Biography, Wiki, Family, Education, Politics and Struggler

आलोक घिंटाला (Alok Ghintala) एनएसयूआई  (NSUI) के पूर्व प्रदेश सचिव हैं और हाल ही में साल 2023 में हुए राजस्थान यूथ कांग्रेस चुनाव (IYC) में नागौर जिलाध्यक्ष प्रत्याशी भी हैं। आलोक घिंटाला राजस्थान यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र प्रतिनिधि भी रह चुके हैं। साल 2016 से आलोक घिंटाला एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस से जुड़े हुए हैं। आज हम इस लेख में आलोक घिंटाला के जीवन परिचय (Biography of Alok Ghintala) के बारे में जानेंगें।


आलोक घिंटाला (Alok Ghintala) का जन्म 2 मई 1998 को राजस्थान के नागौर जिले में हुआ था, उनके गांव का नाम कुसुम्बी जाखला हैं, जो नागौर जिले की लाडनूँ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता हैं। आलोक घिंटाला के पिता का नाम जगदीश प्रसाद हैं और वो एक अध्यापक हैं, उनकी माता का नाम पाना देवी हैं, जो एक गृहणी हैं। आलोक घिंटाला के भाई का नाम उपेंद्र घिंटाला हैं, वहीं उनकी बहन का नाम कृष्णा भारती हैं। आलोक घिंटाला एक किसान परिवार से आते हैं, उनके दादाजी चंद्राराम घिंटाला एक किसान थे।


आलोक घिंटाला (Alok Ghintala) की प्रारंभिक शिक्षा उनके गांव से ही पूरी हुई हैं, वहीं आगे की स्कूली शिक्षा आलोक घिंटाला ने सीकर की विद्या भारती स्कूल से प्राप्त की हैं। साल 2015 में आलोक घिंटाला ने 12 वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद राजस्थान यूनिवर्सिटी की कॉमर्स कॉलेज में दाखिला लिया। साल 2016 में आलोक घिंटाला ने छात्र राजनीति की शुरुआत की और उन्होंने एनएसयूआई जॉइन की। वो एनएसयूआई के बैनर तले होने वाले सभी आंदोलनों में सक्रिय भूमिका में भाग लेते और छात्र हितों के लिए आलोक घिंटाला ने संघर्ष करना शुरू कर दिया।


साल 2017 में आलोक घिंटाला को NSUI ने राजस्थान यूनिवर्सिटी की कॉमर्स कॉलेज का इकाई अध्यक्ष नियुक्त किया, इस जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए आलोक घिंटाला ने नव आगंतुक छात्र-छात्राओं को एनएसयूआई की सदस्यता दिलवाई और छात्रों को हो रही परेशानियों को लेकर कॉलेज में आंदोलन भी किए। कॉलेज में हुए छात्रसंघ चुनाव में भी आलोक घिंटाला ने NSUI के लिए जोरशोर से वोटिंग भी करवाई। साल 2018 में आलोक घिंटाला को राजस्थान कांग्रेस बिग्रेड का जिला उपाध्यक्ष भी बनाया गया।


आलोक घिंटाला (Alok Ghintala) राजस्थान यूनिवर्सिटी के साथ-साथ अपने विधानसभा क्षेत्र लाडनूँ में भी लगातार सक्रिय रहे। उन्होंने राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 और लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस के पक्ष में गांव-गांव जाकर चुनाव प्रचार किया। राजस्थान यूनिवर्सिटी में भी आलोक घिंटाला NSUI के बैनर तले लगातार संघर्षरत रहे। साल 2020 में आलोक घिंटाला की सक्रियता को देखते हुए NSUI ने उन्हें राजस्थान प्रदेश सचिव नियुक्त किया। इस जिम्मेदारी के बाद आलोक घिंटाला ने प्रदेशस्तर पर एनएसयूआई के लिए काम करना शुरू कर दिया।


साल 2020 में कोरोनाकाल में भी आलोक घिंटाला (Alok Ghintala) ने कई सामाजिक कार्य किए, उन्होंने जरूरतमंदों को मास्क और सेनेटाइजर वितरित भी किए। साल 2021 और 2022 में आलोक घिंटाला ने यूथ कांग्रेस में नागौर जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि के तौर पर कार्य किया। इस दौरान पंचायत समिति चुनावों में भी आलोक घिंटाला ने अपनी टीम के साथ मिलकर कांग्रेस के समर्थन में प्रचार प्रसार किया। आलोक घिंटाला ने पूरे नागौर जिले में युवा कार्यकर्ताओं को कांग्रेस से जोड़ा और अपनी टीम बनाई।


साल 2023 में आलोक घिंटाला (Alok Ghintala) ने राजस्थान यूथ कांग्रेस के चुनावों में नागौर जिलाध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ा। इस चुनाव में आलोक घिंटाला ने हजारों कार्यकताओं को यूथ कांग्रेस की सदस्यता दिलवाई। आलोक घिंटाला ने नागौर जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में यूथ कांग्रेस का प्रचार प्रसार किया। अभी इस चुनाव का परिणाम आना बाकी हैं। वर्तमान में आलोक घिंटाला नागौर यूथ कांग्रेस के जिला प्रतिनिधि के तौर पर कार्य कर रहे हैं। आलोक घिंटाला के बारे में अन्य जानकारियां हम नीचे सारणी में दे रहे हैं।


Biography of Alok Ghintala


Alok Ghintala Personal Details
NameAlok Ghintala
Nick NameNA
Date of Birth2 May 1998
Age25
ReligionHindu
CastJat
Education DegreeBcom, Mcom
School NameVidhya Bharti School Sikar
College NameRajasthan University
ProfessionPolitician
Birth PlaceNagaur, Rajasthan
AddressKusumbhi, Ladnun
Marital StatusUnmarried
Physical Appearance
GenderMale
Height6.1 Ft
Weight80Kg
Hair ColourBlack
Eye ColourBlack
Alok Ghintala Family Details
FatherJagdish Prasad
MotherPana Devi Devi
SisterKrishna Bharti
BrotherUpendra Ghintala
SpouseN/A
ChildrenN/A
Personal Intrest
HobbySocial Work
Favorite ActorNA
Favorite ActressNA
Favorite SingerNA
Favorite CricketerNA
Favorite ColourWhite
Favorite CarScorpio
Favorite BikeBullet
Financial Details
BussinessNA
IncomeNA
Net WorthNA
CarNA
BikeN/A
OtherN/A
Alok Ghintala Social Media
Facebook Follower2.4K
Instagram Follower3K
Twitter Follower1K
Facebook IDClick Here
Instagram IDClick Here
Twitter IDClick Here
Email IDClick Here
Mobile Number7733882634


Photos of Alok Ghintala



























Post a Comment

0 Comments

Close Menu